सब इंस्पैक्टर के एक पद पर 800 अभ्यर्थियों ने खेला दांव
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 07:31 PM (IST)

हमीरपुर: रविवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सब इंस्पैक्टर-729 के 33 पदों की लिखित छंटनी परीक्षा प्रदेश भर में 100 परीक्षा केंद्रों में संपन्न करवाई गई। इस परीक्षा के लिए चयन आयोग द्वारा 26,680 अभ्यर्थियों के आवेदन परीक्षा के लिए स्वीकृत किए गए थे। जानकारी के अनुसार 26,680 अभ्यर्थियों में से 15 प्रतिशत के करीब अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। वहीं आंकड़ों को देखें तो सब इंस्पैक्टर के 33 पदों के हरेक पद पर 800 के करीब अभ्यर्थी नौकरी पाने के लिए आपस में भिड़ रहे हैं।
सबसे अधिक आवेदन शिमला से दर्ज
बताते चलें कि इस दौरान प्रदेश भर में सबसे अधिक आवेदन शिमला से दर्ज किए गए हैं, जिसमें 5,300 के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके साथ ही कांगड़ा में 5,041, मंडी में 3,524 और हमीरपुर में 2,730 अभ्यर्थियों के आवेदन दर्ज किए गए हैं। बता दें कि आयोग द्वारा गत वर्ष 19 दिसम्बर को सब इंस्पैक्टर के 33 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए प्रदेश भर से 26,680 आवेदन दर्ज किए गए हैं।
क्या बोले चयन आयोग हमीरपुर के चेयरमैन
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के चेयरमैन ब्रि. सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को यह परीक्षा प्रदेशभर के 100 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई, जिसके लिए आयोग के पास 26,680 अभ्यर्थियों के आवेदन दर्ज किए गए थे। वहीं परीक्षा में 15 प्रतिशत के करीब अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है।