SI व HC को ड्यूटी में कोताही बरतना पड़ा महंगा, SP मंडी ने किया Suspend

Friday, Feb 21, 2020 - 10:24 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): शिवरात्रि महोत्सव के दौरान बिंद्रावणी बैरियर पर तैनात 2 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पैंड कर लाइन हाजिर किया है तथा विभागीय जांच बैठाने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर पुलिस प्रशासन ने सब इंस्पैक्टर यशपाल व हैड कांस्टेबल मनोज कुमार को सस्पैंड कर लाइन हाजिर किया है। दोनों पुलिस थाना औट में कार्यरत थे और शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी में प्रतिनियुक्ति की गई थी। दोनों को मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिंद्रावणी बैरियर पर वाहनों की चैकिंग का जिम्मा सौंपा गया था।

वाहनों की चैकिंग करने की बजाय टैंट में कर रहे थे आराम

शुक्रवार देर सायं एसपी गुरदेव शर्मा ने औचक निरीक्षण किया तो दोनों वाहनों की चैकिंग करने की बजाय टैंट में बैठकर आराम कर रहे थे। एसपी ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों को सस्पैंड कर दिया है। एसपी ने कहा कि सब इंस्पैक्टर व मुख्य आरक्षी बिंद्रावणी बैरियर पर ड्यूटी के दौरान वाहनों की चैकिंग करने की बजाय टैंट में बैठकर आराम फरमा रहे थे, जिसके चलते उन्हें ड्यूटी में कोताही बरतने पर सस्पैंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Vijay