अब बिना एडमिट कार्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे छात्र

Monday, Nov 26, 2018 - 11:15 AM (IST)

शिमला (प्रीति): हिमाचल विश्वविद्यालय की पी.जी. परीक्षा में छात्र बिना एडमिट कार्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा में छात्रों को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य किया है। इस दौरान फीस स्लिप और आई.डी. कार्ड भी मान्य नहीं होगा। ऐसे निर्देश वि.वि. प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। प्रशासन के मुताबिक बिना एडमिट कार्ड छात्रों के परिणाम घोषित करने में दिक्कतें आती हैं, इसलिए छात्रों को लॉग इन बनाकर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाऊनलॉड करना होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश विश्वविद्यालय की पी.जी. परीक्षा 27 नवम्बर से शुरू हो रही और कई छात्रों को अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। इसके चलते छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

प्रशासन ने छात्रों को राहत देने के यह बात कही

छात्रों का कहना है कि उन्होंने ऑफ लाइन परीक्षा फार्म भरा था लेकिन अभी तक उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है। ऐसे में उन्हें अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी भी नहीं है जबकि एक दिन बाद उनके पेपर शुरू हो रहे हैं। हालांकि इससे पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को एडमिट कार्ड न मिलने की सूरत में फीस स्लिप और आई.डी. कार्ड दिखाने पर परीक्षा देने के लिए अनुमति देता था। कुछ दिन पूर्व भी वि.वि. प्रशासन ने छात्रों को राहत देने के लिए ऐसी व्यवस्था करने की बात कही थी, लेकिन अब वि.वि. ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. जे.एस. नेगी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि छात्रों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
 

kirti