उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर सकेंगे विद्यार्थी, UGC ने जारी की गाइडलाइंस

Sunday, Feb 18, 2024 - 11:23 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ विद्यार्थी अब नौकरी भी कर सकेंगे। इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सामाजिक-आर्थिक वंचित वर्ग के युवाओं को समान मौका देने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इससे उन्हें पढ़ाई के दौरान आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी और वे पढ़ाई के साथ ही रोजगार पाने को लेकर भी सक्षम हो सकेंगे। इसे लेकर गाइडलाइंस जारी हो गई हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गाइडलाइंस जारी कर विश्वविद्यालयों के कुलपति व काॅलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत विद्यार्थियों को अर्न व्हाइल लर्न यानी की अध्ययन के साथ-साथ कमाई योजना के तहत सशक्त बनाया जाएगा।

इस पहल के तहत गरीब व पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों के लिए एक नया अवसर दिया जाएगा और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा में समानता को बढ़ावा दिया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थानों और कालेजों में सामाजिक-आर्थिक वंचित वर्ग प्रकोष्ठ खोले जाएंगे। इसके अलावा दाखिला प्रक्रिया में मदद दी जाएगी और उनकी भाषा व अन्य विषयों से संबंधित दिक्कतों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से दूर किया जाएगा। विद्यार्थी की क्षमता और पसंद के आधार पर रोजगार या अपना कामधंधा शुरू करने के लिए कोर्स भी करवाए जाएंगे। 

इन वर्गों के विद्यार्थियों की भी मदद करने का प्रयास
गाइडलाइंस जारी करने के साथ ही यह प्रयास किए जा रहे हैं कि इस व्यवस्था से महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, क्रीमी लेयर ओबीसी, अल्पसंख्यक, क्षेत्रीय भाषा माध्यम स्कूल, पहली पीढ़ी के शिक्षित वर्गों को सशक्त बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा दिव्यांगजनों की श्रेणी में 40 फीसदी से अधिक वाले दिव्यांगजन और शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक दिव्यांगजन के अलावा बीपीएल, प्रवासी समुदाय, असुरक्षित स्थितियों में रहने वाले विद्यार्थियों और कोरोना में माता-पिता खोने वाले विद्यार्थियों को आगे लाने पर काम होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay