छात्रों को नहीं मिल रही बेहतर हॉस्टल सुविधा, प्रबंधन कर रहा ग्रांट मिलने का इंतजार

Wednesday, Oct 16, 2019 - 12:10 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रसिद्ध सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में बीते 4 दशक में छात्रों को बेहतर हॉस्टल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। एन.ए.ए.सी. के मानकों के अनुसार महाविद्यालय को बी. श्रेणी का दर्जा भी प्राप्त है लेकिन बावजूद इसके छात्रों को आज दिन तक हॉस्टल सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है जिस कारण कॉलेज में शिक्षारत दूरदराज व जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को मजबूरन प्राइवेट पी.जी. और अन्य भवनों में किराया देकर रहना पड़ रहा है।

महाविद्यालय में विवेकानंद के नाम पर बना छात्र हॉस्टल तकरीबन 17 वर्ष पहले से बंद पड़ा है तथा इन दिनों इस विवेकानंद हॉस्टल की तुलना भूतिया भवन से की जाती है। महाविद्यालय प्रबंधन को ब्वायज हॉस्टल के लिए बनाई गई प्रपोजल को लेकर सरकार से ग्रांट मिलने का इंतजार है।

क्या कहते हैं महाविद्यालय के छात्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के जिला संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि छात्रावास के अभाव की समस्या को लेकर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल को ज्ञापन देकर इस समस्या से रू-ब-रू करवाया है।

Edited By

Simpy Khanna