स्कूलों में विद्यार्थी व शिक्षक को मास्क पहनना अनिवार्य, सोशल डिस्टैंसिंग की भी करनी होगी पालना

Saturday, Dec 24, 2022 - 10:16 PM (IST)

शिमला (प्रीति): कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद शिक्षा विभाग ने भी सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना नियमों की पालना के निर्देश दिए हैं। विभाग ने स्कूलों में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों का मास्क पहनना अनिवार्य किया है, साथ ही स्कूलों को सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान रखने को कहा गया है। ऐसे में अब कक्षा के कमरे में विद्यार्थियों को 6 गज की दूरी पर बिठाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल परिसर में सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने के आदेश भी दिए गए हैं। अब हर सुबह स्कूल गेट पर विद्याॢथयों की स्कैनिंग की जाएगी। बुखार होने पर स्कूल में विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। उसे साथ लगते स्वास्थ्य केंद्र में टैस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान विभाग ने स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए हैंडवाश का भी प्रावधान करने को कहा गया है। हालांकि कई स्कूलों ने सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद ही स्कूल परिसर में यह व्यवस्था शुरू कर दी है। 

शिक्षण संस्थानों को आधार बेस्ड बॉयोमीट्रिक हाजिरी लगाने के दिए निर्देश 
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों की आधार बेस्ड बॉयोमीट्रिक हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं। जिन संस्थानों में मशीनें खराब हैं, वहां इन मशीनों क ो ठीक करवाने को कहा गया है। इसके अलावा जहां मशीनें नहीं हैं, वहां इन मशीनों की खरीद करने को कहा गया है। विभाग की मानें तो अभी भी कई स्कूलों व डिग्री काॅलेजों में रजिस्टर पर ही हाजिरी लगाई जा रही है, जो मान्य नहीं होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जहां बायोमीट्रिक मशीनें ऑनलाइन हाजिरी स्वीकार नहीं कर रही हैं, केवल वहां ही रजिस्टर पर हाजिरी लगाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन शिक्षण संस्थानों को इसका साक्ष्य विभाग को देना होगा। 

समर वैकेशन स्कूलों में छुट्टियों को लेकर स्थिति स्पष्ट 
शिक्षा विभाग ने समर वैकेशन स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को स्पष्ट किया है। इसके तहत पूर्व की तरह इस बार भी इन स्कूलों में मानसून ब्रेक 21 जून से 28 जुलाई तक होगा। रिजल्ट के बाद 1 से 4 अप्रैल तक स्कूलों में छुट्टियां होंगी। फैस्टीवल ब्रेक 4 दिन की रहेगी, जो दीवाली से 2 दिन पहले होगी और अगले 2 दिन तक रहेगी। विंटर ब्रेक जनवरी में लोहड़ी से 2 दिन पहले की जाएगी, जो लोहड़ी के 3 दिन बाद तक रहेगी। यानि ये छुट्टियां 11 से 16 जनवरी तक होंगी। विभाग ने इस दौरान विंटर ब्रेक में बदलाव किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay