नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, प्रशासन ने जारी किया ये फरमान

Friday, Sep 20, 2019 - 05:01 PM (IST)

शिमला (योगराज): मूलभूत सुविधाओं के लिए शिमला की नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल में छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी है। छात्र आंदोलन के बीच प्रशासन ने 18 से 25 सितम्बर तक विश्वविद्यालय बंद करने का फरमान जारी किया है। पांच दिनों से चल रहे छात्र आंदोलन को दबाने के लिए प्रशासन ने यह रास्ता निकाला है लेकिन विश्वविद्यालय में साधनों और सुविधाओं की कमी को लेकर छात्र हड़ताल पर हैं और आंदोलनरत छात्र अपनी मांगें पूरी होने तक हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं हैं।

आदेशों में साफ कहा गया है कि अगर 20 सितम्बर तक कोई छात्र होस्टल खाली नहीं करता है तो ऐसे छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि छात्रों से समस्याओं पर बात की है और समस्याएं हल करने बारे कहा गया है बावजूद इसके छात्र धरने को समाप्त नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे छात्रों को छात्रावास में खाना बराबर दिया जा रहा है तथा प्रशासन उन पर नजर रखे हुए है।

वहीं यूनिवर्सिटी और छात्रावासों में पेयजल से लेकर खाने की गुणवत्ता के साथ ही अन्य समस्याओं की लंबी फेहरिस्त के साथ आंदोलन कर रहे इन छात्रों ने मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही है। छात्रों का कहना है कि लाखों की भारी-भरकम फीस देने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में 400 के करीब छात्र-छात्राओं के लिए मैडीकल तक की सुविधा नहीं है।

यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने हालांकि बुधवार को धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं से बातचीत की लेकिन  छात्र उन्हें दिए जा रहे आश्वासनों पर आंदोलन स्थगित करने पर राजी नहीं हुए। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से भी मिला था। इसके बावजूद छात्र संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने अपने धरने को जारी रखा है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन अब छात्रों के अभिभावकों को फोन पर संपर्क कर रहा है, जिसमें विवि को एक सप्ताह के लिए बंद किए जाने की सूचना दी जा रही है। चांसलर के आदेशों पर यूनिवर्सिटी को एक सप्ताह के लिए बंद करने का नोटिस जारी कर दिया गया। आज से छात्रावास और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया जाएगा।

Vijay