फीस मामले को लेकर इस दिन विधानसभा का घेराव करेगा छात्र अभिभावक मंच

Sunday, Feb 21, 2021 - 11:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): छात्र अभिभावक मंच हिमाचल प्रदेश निजी स्कूलों की फीस, प्रवेश प्रक्रिया व पाठ्यक्रम को संचालित करने के लिए कानून बनाने, रैगुलेटरी कमीशन गठित करने, ट्यूशन फीस के साथ एनुअल चार्जिज सहित सभी तरह के वसूली पर रोक लगाने, ड्रैस, किताबों व कार्यक्रमों के नाम पर ठगी रोकने आदि मुद्दों को लेकर 5 मार्च को शिमला में विधानसभा का घेराव करेगा। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा, सदस्य सुरेश सरवाल, भुवनेश्वर शर्मा, अजय वैद्य, विशाल मेहरा, आशीष भारद्वाज, पृथ्वी राज, अतुल राजपूत, जयंत पाटिल, अशोक कुमार, फालमा चौहान व विवेक कश्यप ने संयुक्त बयान में कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन तेज होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से निजी स्कूलों में पढऩे वाले 6 लाख छात्रों के 10 लाख अभिभावकों सहित कुल 16 लाख लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की है।

शिकायत निवारण कमेटियां सफेद हाथी

मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वर्तमान विधानसभा सत्र में निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए हर हाल में कानून व रैगुलेटरी कमीशन बनना चाहिए। उन्होंने उपायुक्तों की अध्यक्षता में गठित शिकायत निवारण कमेटियों को सफेद हाथी करार दिया है।

Content Writer

Vijay