छात्र मौत मामले में परिजनों ने जताया हत्या का शक, CM से लगाई CBI जांच की गुहार(Video)

Saturday, Oct 26, 2019 - 12:40 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला के सुंदरनगर के जड़ोल निवासी सिरड़ा कॉलेज के छात्र की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। दिवाली से पहले लाड़ले की मौत पर माता-पिता और परिवार विलाप कर रहा है और मुख्यमंत्री से बेटे की हत्या के मामले में सीबीआई से जांच की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के पास में हास्टल में बेटे की हत्या की गई और बाद में धनोटू में पेट्रोल पंप के सामने बाइक स्किड़ होने से दुर्घटना का हत्यारों ने ड्रामा रचा है। परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस मामले को दबाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक छात्र प्रदेश के मुख्ययमंत्री के क्षेत्र से संबंधित है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अविनाश की रात को मौत की परिवार को सूचना समय पर नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेटे के शव की शिनाख्त नहीं करवाई है। हादसे में बाइक को कुछ नहीं बिगड़ा, और न ही अविनाश के शरीर पर कई चोट के निशान थे। उन्होंने कहा कि मृतक के मुंह से पीला पदार्थ और झाग निकल रहा था।

उसके शरीर पर कमीज और बनियान उतरी हुई थी, और पेंट भी काफी नीचे की गई थी। उन्होंने कहा कि साथ के लड़के और पुलिस के जांच अधिकारी अलग बयान दे रहे हैं। सिरड़ा कॉलेज के हास्टल मे बैजनाथ के सहपाठी के जन्मदिन की पार्टी की गई है। जहां नशे का भी खूब सेवन किया गया और इस दौरान इनके बेटे की हत्या की गई और वार्डन की कार से नेरचौक मेडिकल कालेज पहुंचाया। कॉलेज के हास्टल में अबसेंट लगाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि बाइक के पुंघ निवासी मालिक से भी पूछताछ नहीं की है। गौरतलब है कि सोमवार को आधी रात के बाद नौलखा से सुंदरनगर आते हुए पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। कुशल ठाकुर 18 पुत्र टेक चंद ने शिकयत दर्ज की कि हादसे में जड़ोल ग्राम पंचायत निवासी अविनाश (18) पुत्र ओमप्रकाश, बैजनाथ निवासी मयंक (22) और थुनाग के शिकावरी के जही निवासी कुशल ठाकुर (18) पुत्र टेक चंद घायल हो गए। इसमें जड़ोल के अविनाश की मौत हो गई। जबकि अन्य छात्रों को मामूली खरोंचे लगी है। परिवार की मांग पर मामले में बी.बी.एम.बी. कॉलोनी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने और साक्ष्य भी जुटाए है। लेकिन इसके उपरांत जांच के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

kirti