वन विभाग की टीम पर हमले का मंत्री ने लिया कड़ा संज्ञान, बाेले-आरोपियों के खिलाफ हाेगी कड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 06:18 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): लगघाटी में लकड़ी तस्करों द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों पर हमले का कड़ा संज्ञान लेते हुए वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने वारदात के समय मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूरी जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि वन विभाग की टीम पर लगघाटी में तस्करों ने रात के अंधेरे में पत्थरों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी। इस घटनाक्रम में वन रक्षकों ने बड़ी सूझबूझ का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य किया है।
PunjabKesari, Meeting Image

वन मंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वन रक्षकों की सुरक्षा के लिए बचनबद्ध है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगघाटी की वारदात के सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari, Meeting Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News