आइसक्रीम बेच रहे युवक पर पिकअप चालक ने बरसाए डंडे, जान से मारने की दी धमकी
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 06:11 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): थाना अम्ब के तहत अमलैहड़ में आईसक्रीम की रेहड़ी लगाने वाले युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कृष्णा कुमार पुत्र सीता राम निवासी भवानीपुर, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार हाल किराएदार गांव झंगोली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अमलैहड़ चौक से दौलतपुर की ओर जाने वाली सड़क किनारे एक जनरल स्टोर के पास रेहड़ी पर आईसक्रीम बेच रहा था।
इसी दौरान गांव की ओर से एक पिकअप चालक आया और उसकी रेहड़ी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जब उसने गाड़ी हटाने को कहा तो चालक गुस्से में आ गया और गाली-गलौच करने लगा। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी ने गाड़ी से डंडा निकाल कर उसके साथ मारपीट की।
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया। जाते-जाते आरोपी ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित का मैडीकल करवाया है और शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।