Hamirpur: अवाहदेवी में आवारा कुत्तों का आतंक, 3 भेड़ों को नोचा, बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे लोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 02:51 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): हमीरपुर जिला के अवाहदेवी कस्बे समेत नजदीकी पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोग आवारा कुत्तों के कहर से सहमे हुए हैं। आवारा कुत्तों ने पिछले करीब डेढ़ हफ्ते में 3 भेड़ों को अपना निशाना बना कर लोगों को सकते में डाल दिया है। संगरोह खुर्द निवासी पिंकी पत्नी कमलजीत, लता देवी पत्नी सुनील कुमार और जगदीश चंद की भेड़ों को आवारा कुत्तों ने नोच कर अपना निवाला बना लिया।

बता दें कि करीब 8 वर्ष पहले भी एक बस कंडक्टर को आवारा कुत्तों द्वारा नोच-नोच कर खाने से उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान कई लोगों ने पेड़ पर चढ़ कर तो कई लोगों ने बसों और अन्य गाड़ियों में चढ़कर जान बचाई। करीब 3 से 4 वर्ष पूर्व भी कस्बे में मंडी निवासी 2 लोगों को आवारा कुत्तों द्वारा गंभीर रूप से घायल किया गया था। कुत्तों के खौफ से लोग खुद भी बाहर टहलने और बच्चों को स्कूल भेजने और खेलने को बाहर भेजने से कतरा रहे हैं।

प्रशासन जल्द निकाले हल
पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों ने प्रशासन और सरकार से इस समस्या का जल्द हल निकालने का आग्रह किया है। ग्राम पंचायत समीरपुर के प्रधान चंद्रमोहन और बगवाड़ा प्रधान देशराज समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य लोगों कै. रमेश चंद, मनमोहन, भूमिदेव, हेमराज, करतार चंद, रंगीला राम जसवाल व ध्यान चंद समेत कई लोगों ने इस समस्या के तुरंत समाधान का आग्रह किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News