NH-21 पर आवारा पशुओं ने गाड़ी को बनाया अपना शिकार, हुआ भारी नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:38 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : जहां एक ओर प्रदेश सरकार हिमाचल में गौ सेवा आयोग का गठन कर आवारा पशुओं से लोगों को निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इन आवारा पशुओं द्वारा फसलों के साथ-साथ अब लोगों को भी अपना शिकार बनाया जाना शुरू हो गया है। ताजा मामले में जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के लुणापानी में इन आवारा पशुओं के द्वारा एक कार को अपना शिकार बनाया गया है। इस कारण कार को भारी नुकसान हुआ है।
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यापारी रिशु शर्मा अपनी कार नंबर एचपी-82-4297 पर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर नागचला से लुणापनी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अचानक कार के आगे कुछ आवारा पशु आ गए और उन्होंने गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति रिशु शर्मा ने बताया कि वह बुधवार को नेशनल हाईवे- 21 पर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही पीड़ित लुणापानी के समीप कुछ आवारा पशुओं ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।
PunjabKesari

 उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार आवारा पशु आम जनता को घायल कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर नुकसान कर चुके है और इन आवारा पशुओं की वजह से सड़को पर जाम लगने के साथ-साथ हादसे होने का भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के लिए कोई ठिकाना ढूंढा जाए जिससे आम जनता को राहत मिले।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News