दीवाली की रात खाना बनाते समय फटा स्टोव, महिला गंभीर हालत में टांडा रैफर

punjabkesari.in Thursday, Nov 08, 2018 - 08:08 PM (IST)

चम्बा: जिला चम्बा के अंतर्गत आते एक गांव में दीवाली की रात स्टोव फटने के चलते एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को झुलसी हुई हालत में मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने अस्पताल जाकर झुलसी महिला के मायके वालों के समक्ष बयान लिया।

90 प्रतिशत तक झुलसी महिला
इस दौरान महिला शीतल पत्नी बबलू निवासी गांव कोलका, डाकघर कपाहड़ा, तहसील व जिला चम्बा ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि वह बुधवार रात जब अपने घर में खाना बना रही थी तो अचानक स्टोव फट गया, जिसकी वजह से गर्म तेल उसके ऊपर आ गिरा और तेल ने आग पकड़ ली, जिसके चलते वह पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। इस पर परिजनों ने उसे तुरंत मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां से उसे चम्बा से टांडा रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में शीतल 90 प्रतिशत तक झुलस गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News