Una: तूफान ने ऊना में मचाई भारी तबाही, करोड़ों का नुक्सान, जनजीवन अस्त-व्यस्त
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:14 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): बुधवार देर रात आई भीषण आंधी-तूफान ने जिला ऊना को बुरी तरह हिला कर रख दिया। कुछ ही देर की तबाही से जनजीवन थम सा गया। बिजली गुल होने से जिला अंधेरे में डूब गया, जबकि तेज हवाओं ने घरों की छतें, टैंट, पेड़ और सोलर पैनल तक उड़ा दिए।
बिजली व्यवस्था चरमराई, 10 करोड़ का नुक्सान
तूफान से विद्युत बोर्ड को 10 करोड़ रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। 1325 ट्रांसफार्मर और सैकड़ों पोल क्षतिग्रस्त हुए। सबसे अधिक नुकसान गगरेट (556), हरोली (350), अम्ब (269), ऊना व थानाकलां (75-75) क्षेत्रों में हुआ। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग ने कई कांट्रैक्टरों की सहायता ली, लेकिन कई क्षेत्रों में वीरवार दोपहर तक भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। विभाग के अनुसार स्थिति सामान्य होने में एक सप्ताह लग सकता है।
सड़कों पर पेड़ गिरे, लिंक रोड बंद
तूफान में अनेक पेड़ सड़कों पर गिर गए, जिससे कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं। लोक निर्माण विभाग और स्थानीय लोगों ने मिलकर रास्तों को साफ किया, लेकिन आज भी कई लिंक रोड पर पेड़ हटाने का काम जारी रहा।
दो गौवंश की करंट से मौत, फसलों को नुक्सान
मैहतपुर क्षेत्र में गिरी तारों की चपेट में आने से दो गौवंश की मौत हो गई। वहीं तूफान और बारिश ने किसानों को भी तगड़ा नुकसान पहुंचाया। कई जगह कटाई की तैयार गेहूं की फसलें उड़ गईं, जबकि खड़ी फसलें खेतों में बिछ गईं। तूड़ी भी उड़ने से पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
रामपुर बेला में पोल्ट्री फार्म ध्वस्त
रामपुर बेला गांव में तूफान ने 20 लाख की लागत से बना पोल्ट्री फार्म पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। हालांकि फार्म खाली था, जिससे बड़ा नुक्सान टल गया। वहीं हीरा नगर और मुबारिकपुर में तूफान के दौरान अग्निकांड की घटनाएं भी हुईं, मगर स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ी क्षति से बचाव हो गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here