Kullu: लाहौल-स्पीति और पांगी में रिजर्व फोरैस्ट में चल रहे स्टोन क्रशर : जयराम
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 04:35 PM (IST)
कुल्लू (गौरीशंकर): लाहौल-स्पीति जिला के साथ पांगी क्षेत्र में रिजर्व फोरैस्ट क्षेत्र में बिना अनुमति के स्टोर क्रशर चल रहे हैं, जबकि जिनके पास स्टोन क्रशर चलाने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी हैं, उनके क्रशर बंद कर दिए गए हैं। यह आरोप लाहौल-स्पीति के उदयपुर क्षेत्र में स्टोर क्रशर के मालिक जयराम ने लगाया है। उन्होंने कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास सरकार ने क्रशर चलाने के लिए लीज दी है और तमाम दस्तावेज भी पूरे किए हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोगों की शिकायत पर पहले भी मेरे क्रशर को लेकर आपत्ति जताई थी जिसको लेकर मामला कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट ने उसे डिस्पोज कर दिया, लेकिन उसके बावजूद मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लाहौल-स्पीति को मिलाकर पांगी क्षेत्र में 8 से 10 क्रैशर ऐसे चल रहे हैं जो नियमों को ताक पर रख रहे हैं।
लाहौल पर पड़ रहा विपरीत असर : बीएस राणा
इस दौरान वन विभाग से सेवानिवृत अधिकारी एवं लाहौल-स्पीति सेव संस्था के अध्यक्ष बीएस राणा ने भी इस दौरान कहा कि घाटी में इस तरह से बेरोकटोक चल रहे क्रशर के चलते विपरीत असर पड़ रहा है। क्रशर से संबंधित आधा दर्जन से अधिक विभागों की अनुमति के साथ साथ पंचायतों का भी इसको लेकर अहम रोल होता है लेकिन उस रोल को कोई भी ठीक से अदा नहीं कर रहा है। यही कारण है कि घाटी में अवैध खनन, मिक्चर प्लांट सहित अन्य अवैध गतिविधियों से स्नो मैल्टिंग हो रही है। ग्लेश्यिर का आकार लगातार सिकुड़ रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here