प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक ने संभाला पदभार

Saturday, May 30, 2020 - 06:31 PM (IST)

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव रहे संजय कुंडू ने हिमाचल के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार संभाल लिया है। संजय कुंडू 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू का डीजीपी बनना तय था क्योंकि कुंडू मुख्यमंत्री के भरोसे के अधिकारी है। संजय कुंडू के पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। पुलिस मुख्यालय में संजय कुंडू को मरडी ने डीजीपी का कार्यभार सौंपा। एसआर मरडी कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अब संजय कुंडू के डीजीपी बनते ही आईएएस कैडर के स्थानीय आयुक्त दिल्ली, प्रमुख सचिव विजिलेंस, प्रमुख सचिव आबकारी एवं कराधान के अलावा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जैसे ताकतवर पद खाली हो गए हैं। 

एक तरफ एसआर मरडी ने संजय कुंडू को बधाई दी और कहा कि कुंडू डीजीपी के रूप में उनसे भी बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। वहीं संजय कुंडू ने कहा कि कोरोना संकट के बीच प्रदेश पुलिस ने बेहतर काम किया है और उम्मीद है कि आगे भी पुलिस के जवानों का उनको सहयोग मिलेगा और बेहतर काम करेगी। अपराध से निपटने के लिए सभी सहयोग करेंगे। कानून व्यवस्था को सुचारू चलाने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे। सरकार के मार्गदर्शन  से आगे बढ़ेगे। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।
 

Edited By

prashant sharma