सोलन: शोभायात्रा के साथ राज्य स्तरीय शूलिनी मेला शुरू, मां शूलिनी का आशीर्वाद लेने उमड़ा जनसैलाब
punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2024 - 06:35 PM (IST)
सोलन (रवीन्द्र): राज्य स्तरीय 3 दिवसीय मां शूलिनी मेला शुक्रवार को पूजा-अर्चना के बाद मां की शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया। अब मां शूलिनी यहां के गंज बाजार स्थित अपनी बहन श्री श्री शूलिनी पीठम के मंदिर में अगले दो दिनों तक रुकेंगी। इन तीन दिनों तक सोलन शहर में उत्सव का माहौल रहेगा। मेले के प्रथम दिन 11 बजे मंदिर में मां की पूजा-अर्चना की गई। करीब डेढ़ बजे मां की शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकली। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न झांकियों ने सभी को मोहित किया। इस बार मां शूलिनी की शोभायात्रा के साथ गणेश, माखनचोर, शिव व मां काली, हनुमान, भगवान राम, राधाकृष्ण सहित अन्य झांकियां मुख्य रूप से शामिल रहीं। इस दौरान पहाड़ी वाद्य यंत्र, बैंडबाजे के अतिरिक्त विशेष ढोलियों की टीमों ने शोभायात्रा को चार चांद लगा दिए।
शहर में नहीं थी तिल धरने की भी जगह
मां शूलिनी की शोभायात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। शोभायात्रा करीब अढ़ाई बजे पुरानी कचहरी के पास पहुंची। यहां पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने मां की पालकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मां के दर्शनों के लिए शहर में भारी हुजूम उमड़ा और शहर में तिल धरने की भी जगह नहीं थी। मां की पालकी थोड़ी देर के लिए गंज बाजार में भी रुकी और इसके बाद बाजार से होते हुए पुराने बस अड्डे तक पहुंची। पुराने बस अड्डे पर खुले में लोगों ने भव्य शोभायात्रा का आनंद लिया और मां के दर्शन करके आशीर्वाद मांगा। तीन दिनों तक यहां आतिथ्य के बाद मां शूलिनी वापस अपने मंदिर को लौट जाएंगी। इन तीन दिनों में खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्याएं, बच्चों की अन्य स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here