यहां होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस, CM जयराम ठाकुर फहराएंगे तिरंगा

Thursday, Aug 08, 2019 - 09:58 AM (IST)

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त को शिमला में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मुख्यमंत्री के साथ समारोह में मौजूद रहेंगे। प्रदेश के कर्मचारियों के साथ आम आदमी को इस अवसर पर सरकार से कई तरह की उम्मीदें हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद प्रदेश में कभी भी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो सकती है, जिस कारण इस कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषणा भी मुख्यमंत्री की तरफ से की जा सकती है।

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल सोलन में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर हमीरपुर, शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ऊना, कृषि मंत्री डा. राम लाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के केलंग, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार धर्मशाला, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बिलासपुर, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह कुल्लू, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंडी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल नाहन में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चम्बा में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
 

kirti