Himachal: लोक सेवा आयोग ने सब्जैक्ट वाइज जारी किया स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट का परिणाम
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 07:09 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। बीते 28 अप्रैल को आयोजित हुई इस परीक्षा का सब्जैक्ट वाइज परिणाम जारी किया गया और क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं।
इसके तहत कैमिकल साइंस विषय में 117 उम्मीदवार, अंग्रेजी विषय में 79 उम्मीदवार, लाइफ साइंस विषय में 234 उम्मीदवार, कॉमर्स विषय में 118 उम्मीदवार, अर्थशास्त्र विषय में 56 उम्मीदवार, भूगोल विषय में 19 उम्मीदवार, हिन्दी विषय मेें 69 उम्मीदवार, इतिहास विषय मेें 70 उम्मीदवार, मैथेमैटिकल साइंस विषय में 44 उम्मीदवार, म्यूजिक विषय में 21 उम्मीदवार, फिजिकल साइंस विषय में 99 उम्मीदवार, शारीरिक शिक्षा विषय में 6 उम्मीदवार, समाज शास्त्र विषय में 29 उम्मीदवार, संस्कृत विषय में 35 उम्मीदवार, राजनीतिक विज्ञान विषय में 185 उम्मीदवार, लोक प्रशासन विषय में 15 उम्मीदवार, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विषय में 18 उम्मीदवार, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विषय में 6 उम्मीदवार, दर्शन शास्त्र विषय में 2 उम्मीदवार, मनोविज्ञान विषय में 8 उम्मीदवार, शिक्षा विषय में 34 उम्मीदवार, पर्यावरण विज्ञान विषय में 36 उम्मीदवार और होम साइंस विषय में 3 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सैट ब्रांच के सदस्य सचिव योगराज शर्मा ने बताया कि विस्तृत परिणाम वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here