हिमाचल में स्टेट अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों का किया चयन

Tuesday, Sep 03, 2019 - 12:08 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश में इस बार शिक्षक दिवस पर 12 शिक्षकों को स्टेट अवार्ड दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इस अवार्ड के लिए शिक्षकों का चयन कर इसकी सूची जारी कर दी है। इस बार स्टेट अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग ने महज 12 शिक्षकों का चयन किया है, जबकि बीते वर्ष इस अवार्ड के लिए 24 शिक्षक फाइनल किए गए थे। इसमें स्पैशल कैटेगरी में अवार्ड भी शामिल था, जो 3 शिक्षकों को दिया था, लेकिन इस बार इस कैटेगरी में एक भी शिक्षक नहीं है। सूत्रों की मानें तो इस बार जनजातीय क्षेत्रों के शिक्षकों ने इस अवार्ड के लिए आवेदन नहीं किया था। इसके अलावा सामान्य क्षेत्रों से भी विभाग को कम आवेदन मिले हैं।

इन शिक्षकों को 5 सितम्बर को पीटरहॉफ में किया जाएगा सम्मानित

शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को शिक्षक दिवस यानी 5 सितम्बर को पीटरहॉफ में सम्मानित करेगा। इस दौरान जिला हमीरपुर के जन्दूर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बायोलॉजी के प्रवक्ता यजनीश कुमार, सिरमौर जिला के शारिया स्कूल के प्रवक्ता सत्यपाल सिंह, जिला शिमला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल के डी.पी.ई. संतोष कु मार चौहान, जिला मंडी के कमांद वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के टी.जी.टी. नेत्र सिंह, जिला सोलन के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के शास्त्री नंद किशोर, जिला ऊना के नैरी प्राथमिक पाठशाला के जे.बी.टी. सितेंद्र कुमार मिन्हास, कांगड़ा जिला के खारटी प्राथमिक स्कूल के जे.बी.टी. विजय पुरी, सिरमौर जिला के मियुन्ता प्राथमिक स्कूल के जे.बी.टी. नारायण दत्त, बिलासपुर जिला के नंद प्राथमिक स्कूल के जे.बी.टी. आशा राम, शिमला जिला के प्राथमिक स्कूल रोहडू के जे.बी.टी. प्रदीप मुखिया, चंबा जिला के अनोगा प्राथमिक पाठशाला के जे.बी.टी. युद्धवीर व मंडी जिला के सिराज-2 माध्यमिक पाठशाला के टी.जी.टी. नरेश कुमार को ये अवार्ड दिया जाएगा। बता दें कि इस बार इस सूची में महिला शिक्षक का नाम शामिल नहीं है। 2018 में नैशनल अवार्ड से सम्मानित कांगड़ा के सुनील धीमान को भी 5 सितम्बर को सम्मानित किया जाएगा।
 

kirti