अब स्टेट और नैशनल टीचर अवार्ड मिलने पर शिक्षकों को नहीं मिलेगी एक्सटैंशन

Friday, Aug 02, 2019 - 10:29 AM (IST)

 

शिमला : प्रदेश में अब स्टेट और नैशनल टीचर अवार्ड मिलने पर शिक्षकों को एक्सटैंशन नहीं दी जाएगी। पूर्व की भांति शिक्षकों को इस अवार्ड में नकद राशि देने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है जिसे जल्द ही सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि विभाग ने इस प्रस्ताव में सरकार से स्टेट और नैशनल अवार्ड प्राप्त करने वाले शिक्षकों को एक्सटैंशन न देने की सिफारिश की है। विभाग ने सरकार से इस परंपरा को समाप्त कर इसकी बजाय उक्त शिक्षकों को नकद राशि देने की मांग की है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक रोहित जम्वाल का कहना है कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिसे सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

kirti