SSA ने तैयार किया 900 करोड़ का एनुअल प्लान

Wednesday, Apr 24, 2019 - 10:27 AM (IST)

शिमला (प्रीति): एस.एस.ए. ने 900 करोड़ का एनुअल प्लान तैयार कर दिया है। अब इस प्लान को समग्र शिक्षा अभियान दिल्ली में 8 मई को होने वाली प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड (पी.ए.बी) की बैठक मेें पेश करेगा। इस संबंध में भारत सरकार ने हिमाचल को अवगत करवा दिया है। इस दौरान भारत सरकार ने प्रदेश को एनुअल प्लान पर एक प्रेजेंटेशन देने के निर्देश भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस प्लान में इस बार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में आई.सी.टी. लैब, क्याना प्रोजैक्टर बोर्ड लगाने, स्कूलों में प्री-नर्सरी के लिए बजट की मांग की है। 

इस साल शिक्षा विभाग ने राज्य के मिडल स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी करवाने की योजना बनाई है। इसके लिए भी इस बजट में फंड की डिमांड की गई है। प्रदेश में इस समय 2100 सरकारी मिडल स्कूल में आई.सी.टी. और क्याना बोर्ड लगा दिए गए हैं, 600 ऐसे मिडल स्कूल हैं, जहां ऑनलाइन स्टडी के लिए प्रोजैक्टर लगने बाकी हैं। प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में विभाग 600 स्कूलों में ऑनलाइन सिस्टम लगाने के लिए बजट की मांग रखेगा। इसके अलावा प्री-प्राइमरी स्कूलों में छात्रों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए भी इसमें अतिरिक्त बजट की मांग की जाएगी।




 

Ekta