समर वैकेशन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के लिए SSA ने तैयार किए प्रश्र पत्र

Saturday, Feb 11, 2023 - 06:32 PM (IST)

शिमला (प्रीति): समग्र शिक्षा अभियान ने समर वैकेशन स्कूलों में 3 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्र पत्र तैयार कर लिए हैं। विभाग ने पहली, दूसरी, चौथी, छठी और 7वीं कक्षा के मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं, जिन्हें अब डाईट केंद्रों को भेज दिया गया है। डाईट केंद्रों को इन प्रश्न पत्रों को प्रिंट करवाने का जिम्मा सौंपा गया है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में स्कूलों को ये प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान गृह विज्ञान, उर्दू, पंजाबी या अन्य ऑप्शनल विषयों के प्रश्न पत्र स्कूलों द्वारा ही तैयार किए जाएंगे। बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों के समर वैकेशन स्कूलों में ये परीक्षाएं होनी हैं। हालांकि विंटर वैकेशन स्कूलों में अब अगला शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। 

31 मार्च को इन स्कूलों में होगा शिक्षा संवाद कार्यक्रम 
इन स्कूलों में 31 मार्च को स्कूल शिक्षा संवाद का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विद्यार्थियोंं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। स्कूलों में जन सहभागिता से शिक्षा का वातावरण बेहतर हो, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस दिन आम सभा का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा संवाद के दौरान पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। इससे पूर्व पहली से चौथी कक्षा के पेपर कलस्टर लेवल पर सीएचटी की निगरानी में चैक होंगे। छठी और 7वीं कक्षा के पेपर वरिष्ठ माध्यमिक व मिडल स्कूलों में चैक किए जाएंगे। ये पेपर कॉम्पलैक्स स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापकों की निगरानी में चैक होंगे। उसके बाद 31 मार्च को इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। अप्रैल महीने से स्कूलों में नया सैशन शुरू होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay