SSA ने चार जिलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन टैस्ट

Sunday, Nov 10, 2019 - 10:41 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): समग्र शिक्षा अभियान ने राज्य के 4 जिलों के 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के ऑनलाइन टैस्ट लिए, जिनमें छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किए हैं। इस दौरान एस.एस.ए. ने चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों के छात्रों के टैस्ट लिए थे। विभाग ने छात्रों से ऑनलाइन बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित विषय के सवाल पूछे थे, जिनके उत्तर भी छात्रों ने ऑनलाइन जमा करवाए थे। इस दौरान जिला बिलासपुर और हमीरपुर के छात्रों का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। विभाग ने ट्रायल के तौर पर इन जिलों में ये ऑनलाइन टैस्ट लिए थे, इसके सफल होने के बाद अब पूरे प्रदेश के छात्रों के टैस्ट लिए जाएंगे।

गौरतलब है कि विभाग ने छात्रों के ऑनलाइन टैस्ट लेने के लिए स्वयंसिद्धम पोर्टल पर एक लिंक डिवैल्प किया है, जिसके माध्यम से स्कूलों के छात्र ये टैस्ट देंगे। स्कूलों की कम्प्यूटर लैब में छात्र स्वयंसिद्धम पोर्टल पर जाकर इस लिंक को खोल सकेंगे। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य को उन छात्रों के रोल नम्बर एस.एस.ए. को यू-डाइज के साथ लिंक करके भेजने होंगे। यहां बता दें कि विभाग अभी 11वीं और 12वीं क क्षा के विज्ञान विषय के ही टैस्ट लेे रहा है। इसके बाद आर्ट्स व कॉमर्स विषयों में भी ऑनलाइन टैस्ट लिए जाएंगे।

Edited By

Simpy Khanna