SPU : शिक्षक दिवस पर शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 6 MOU साइन

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 06:08 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) ने उच्च शिक्षण संस्थानों एवं अनुसंधान केंद्रों के साथ शिक्षक दिवस पर 6 समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किए। ये एमओयू आईआईटी मंडी, ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी हमीरपुर, जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड, सीएसआईआर-इंस्टीच्यूट आफ हिमालयन बायोरिसोर्स टैक्नोलाॅजी पालमपुर, चैट्टीनाड़ अकादमी आफ रिसर्च एंड एजुकेशन चैगलपट्टू तमिलनाडू और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के साथ साइन किए गए। एमओयू पर उच्च शिक्षा अकादमिक साझेदारी के लिए एसपीयू की तरफ से कुलपति डाॅ डीडी शर्मा और विभिन्न संस्थानों के अधिकारियों ने साइन किए। कुलपति डॉ शर्मा ने कहा कि एसपीयू और इन संस्थानों के बीच में संबंध विशेष रूप से महत्व रखता है, जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जनादेश द्वारा शिक्षा एक परिवर्तनकारी दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि इन एमओयू का उद्देश्य अनुसंधान, शिक्षा और संकाय, छात्र विनिमय में सहयोग के लिए इन संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर एसपीयू के रजिस्ट्रार अक्षय सूद, अधिष्ठाता अकादमिक गतिविधियां प्रोफैसर दीपक पठानिया, डीन ऑफ स्टूडैंट वैलफेयर प्रो. संजय नारंग, कार्यक्रम समन्वयक डा. लखवीर सिंह व गौरव सूद उपस्थित रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News