SPU ने वैबसाइट पर अपलोड किए रजिस्ट्रेशन नंबर, बीएड के परीक्षा फार्म की ये है अंतिम तिथि

Tuesday, Feb 07, 2023 - 06:47 PM (IST)

मंडी (रजनीश): पहली बार बीएड परीक्षा करवाने जा रहे सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 16 फरवरी तय की है। बीएड कोर्स के लिए सरदार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध 5 जिलों चम्बा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और मंडी के करीब 35 काॅलेजों के 4000 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के परीक्षा नियंत्रक ई. सुशील शर्मा ने बताया कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय से सभी संबद्ध बीएड काॅलेजों के जिन विद्यार्थियों ने बीएड कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था उनमें से पात्र उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर काॅलेज वाइज उपलब्ध करवा दिए गए हैं। 

फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में होगी परीक्षा
बीएड की प्रथम सैमेस्टर की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च माह के प्रथम सप्ताह में करवाने की तैयारी की जा रही है। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट spu.spumandi.ac.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने उक्त 5 जिलों में 31 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।  

ऐसे भरें परीक्षा फार्म
पात्र पंजीकृत विद्यार्थी वैबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों काे विश्वविद्यालय की वैबसाइट में लॉग इन में जाकर लॉग इन की जगह पर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड की जगह पर अपनी जन्मतिथि डालनी होगी। परीक्षा शुल्क प्रति सैमेस्टर 1400 रुपए देय होगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay