एसपीयू ने घोषित किया विभिन्न संकायों के दूसरे व चौथे सैमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 08:11 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने विभिन्न संकायों के दूसरे और चौथे सैमेस्टर की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। एमबीए दूसरे सैमेस्टर का परिणाम 83.36 प्रतिशत रहा, जिसमें जसप्रीत सिंह ने 629 अंक लेकर प्रथम और सिया ने 626 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। एमबीए चौथे सैमेस्टर का परिणाम 97.72 प्रतिशत रहा, जिसमें चंदन कपूर ने 619 अंकों के साथ पहला और पूजा ने 599 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। एमए इतिहास के दूसरे सैमेस्टर का परिणाम 66.66 फीसदी रहा, जिसमें विकास ठाकुर प्रथम व कोया देवी द्वितीय रही। चौथे सैमेस्टर का परिणाम 92.59 प्रतिशत रहा जिसमें निशा देवी व शिवानी प्रथम व निशा कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने बताया कि एमएससी फिजिक्स के दूसरे सैमेस्टर का परिणाम 44.82 प्रतिशत रहा जिसमें प्रतिभा शर्मा ने पहला व श्रुति चौहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और चौथे सैमेस्टर का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें शिवानी व रेखा क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहीं। एमएससी कैमिस्ट्री के दूसरे सैमेस्टर का परिणाम 78.57 प्रतिशत रहा, जिसमें सीमा देवी ने पहला और पूनम शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि चौथे सैमेस्टर का परिणाम 72.72 प्रतिशत रहा, जिसमें ईशा ने पहला व शिवानी शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा एमएससी बॉटनी के दूसरे सैमेस्टर का परिणाम 76.92 प्रतिशत रहा, जिसमें अंकिता ने प्रथम व अभिषेक जग्गी ने दूसरा स्थान हासिल किया। एमएससी बॉटनी के चौथे सैमेस्टर में साक्षी ने पहला और कनिष्ठा ने दूसरा, एमएससी जूलॉजी के दूसरे सैमेस्टर में यशस्वी राजगौर ने 342 अंकों के साथ पहला व सुजाता धीमान ने 341 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। जीव विज्ञान के चौथे सैमेस्टर का परिणाम 100 प्रतिशत रहा, जिसमें महक मनचंदा ने 273 अंक व ईशू ठाकुर ने 260 अंक प्राप्त किए।
एसपीयू मंडी के कुलपति डीडी शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न संकायों के दूसरे और चौथे सैमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पुनर्मूल्यांकन फार्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी 7 अक्तूबर तक उप कुलसचिव परीक्षा के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here