राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, SDM ने खिलाड़ियों से किया ये आह्वान

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 06:42 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): 22 से 28 मार्च तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज शनिवार को हो गया। इस अवसर पर एस.डी.एम. सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने मेला ग्राऊंड में ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस अवसर पर नलवाड़ मेला खेलकूद प्रतियोगिता अध्यक्ष एवं डी.एस.पी. सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने मुख्यातिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि खेल सभी के जीवन के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला में खेलकूद प्रतियोगिता का अपना ही के्रज होता है। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन करने के साथ-साथ खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

पहली बार खेली जा रही खो-खो प्रतियोगिता

इसके उपरांत खेलकूद स्पर्धाओं में से पहली बार खेली जा रही खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) के खेल मैदान में हुआ। वहीं डी.एस.पी. सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने हैंडबाल प्रतियोगिता के पहले मैच का भी शुभारंभ भी किया। इस मौके पर एस.एच.ओ. सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत, एस.एच.ओ. बी.बी.एम.बी. कालौनी कमलकांत, सब इंस्पैक्टर प्रकाश चंद, हैड कांस्टेबल किशोरी लाल,अनिल गुलेरिया व दिव्य प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News