बद्दी-नालागढ़ रोड पर तेज रफ्तार कैंटर ने बोलेरो और बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 04:42 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी-नालागढ़ नैशनल हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। तेज रफ्तार ट्रक चालकों पर शिकंजा कसने में जिला पुलिस नाकाम साबित हो रही है, जिसके कारण आए दिन किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ताजा मामला मानपुरा थाना का है जहां देर रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने बद्दी-नालागढ़ रोड पर किशनपुरा के समीप बद्दी की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी और बाइक को ओवरटेक करते हुए सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और हादसे में बोलेरो गाड़ी के चालक शंभू साहनी (40) निवासी बिहार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार अरुण कुमार (35) व अक्षय शर्मा (23) निवासी हमीरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से अरुण कुमार को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रैफर कर दिया गया लेकिन उसकी पीजीआई पहुंचने पर मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर सहित मौके से फरार हो गया।
घायल बाइक सवार अक्षय शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कैंटर चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी से ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रही बोलेरो को हिट कर दिया। उन्होंने अपनी बाइक पीछे ही रोक दी थी परंतु बोलेरो गाड़ी उनकी बाइक से आकर टकरा गई और वे हादसे में घायल हो गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here