राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का विशेष सत्र

Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:31 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इस विशेष सत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संशोधन विधेयक को राज्य विधानसभा भी अपनी स्वीकृति प्रदान करेगी। लोकसभा से इस 126वें संशोधन विधेयक, 2019 को हाल ही में मंजूरी प्रदान की गई है। इस संशोधन के अनुसार लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों के लिए आरक्षण को 10 साल बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है। विधानसभा के विशेष सत्र को देखते हुए सुरक्षा घेरे को बढ़ा दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव ङ्क्षबदल के अलावा प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बैठकें की गईं, जिसमें सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के साथ अन्य सभी पहलुओं पर भी चर्चा हुई। विधानसभा से 126वें संशोधन विधेयक, 2019 को स्वीकृति मिलते ही इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा। सत्र की समाप्ति के बाद वाॢषक बजट 2020-21 में विधायकों की प्राथमिकता निर्धारण करने के लिए 2 दिवसीय बैठकों का दौर भी प्रारंभ होगा। इसके तहत पहले दिन 7 जनवरी को दोपहर 2 से सांय 4.30 बजे तक जिला सोलन, सिरमौर तथा शिमला और सांय 5 से 8 बजे तक जिला मंडी और किन्नौर जिलों के विधायकों की बैठक आयोजित होगी।

kirti