5 साल की अवधि में डिग्री पूरी न कर पाने वाले विद्यार्थियों को मिला विशेष मौका

Friday, Mar 01, 2019 - 10:36 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत सत्र 2013-14 में स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका दिया है। जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2013-14 के दौरान स्नातक कोर्स में प्रवेश लिया था लेकिन निर्धारित 5 वर्ष की अवधि में वे अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं, वे 3,000 रुपए प्रति सैमेस्टर फीस जमा करवाकर इस विशेष मौके का लाभ उठा सकते हैं। 

इस संबंध में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस विशेष मौके के तहत परीक्षाएं अप्रैल में होंगी। इसके दृष्टिगत विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 23 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के संबंधित कार्यालय में ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म की डाऊन लोडिड कॉपी जमा भी करवानी होगी।

Ekta