HPU के छात्रों के लिए खुशखबरी, BCA और BBA की अधूरी डिग्री पूरी करने का मिला विशेष मौका

Friday, Sep 06, 2019 - 10:26 AM (IST)

शिमला(अभिषेक) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने विद्यार्थियों को बी.सी.ए. व बी.बी.ए. की अपनी अधूरी डिग्री पूरी करने का विशेष मौका दिया है। वर्ष 2000 से सत्र 2013-14 तक के विद्यार्थियों को यह मौका मिला है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ई.सी.) ने इसको लेकर बीते मई माह में निर्णय लिया था। इसके बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं।

इस विशेष मौके के अंतर्गत उम्मीदवार 20 हजार रुपए प्रति सैमेस्टर/वर्ष फीस देनी होगी। परीक्षा 2013-14 के सत्र के पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। बी.बी.ए. प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर और बी.सी.ए. की परीक्षाएं आगामी अक्तूबर माह में आयोजित होंगी। इस विशेष मौके तहत परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षा फार्म 20 सितम्बर तक बिना विलंब शुल्क के जमा करवाया जा सकता है। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। परीक्षा फार्म और संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है।

Edited By

Simpy Khanna