नारकंडा में स्पैशल ओलिंपिक्स भारत की विंटर गेम्स शुरू

Wednesday, Feb 13, 2019 - 05:50 PM (IST)

कुमारसैन (नीरज सोनी): स्पैशल ओलिंपिक्स भारत हिमाचल प्रदेश द्वारा पर्यटन नगरी नारकंडा के प्रसिद्ध स्कीइंग सलोप धोमडी में विंटर गेम्स की नैशनल चैम्पियनशिप का शुभारम्भ बुधवार को किया गया। इस अवसर पर डी.सी. शिमला अमित कश्यप बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। इस मौके पर स्पैशल ओलिंपिक्स की चेयरपर्सन मल्लिका नड्डा ने मुख्यतिथि को स्मृतिचिन्ह और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1968 में स्पैशल ओलिंपिक्स भारत का गठन किया गया जिसको आज पूरे 50 वर्ष हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इन बच्चों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है।

प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 250 खिलाड़ी ले रहे भाग

वहीं मुख्यातिथि ने स्पैशल ओलिंपिक्स की पूरी टीम को स्पैशल बच्चों के लिए अपना योगदान देने और स्पैशल ओलिंपिक्स के 50 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। स्पैशल ओलिंपिक्स के प्रदेश स्पोट्र्स निदेशक डा. सुनील धर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 9 राज्यों के करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर स्पैशल ओलिंपिक्स की प्रदेश की वाइस चेयरपर्सन रशिमधर सूद, एरिया डायरैक्टर परीक्षित सूद, स्पोट्र्स डायरैक्टर सुनील धर्मा, राधिका कपूर, वीरेंद्र, हरप्रीत सिंहए खुशवंत राय, ए.पी.एम.सी. डायरैक्टर नानकचंद मेहता, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश राजता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Vijay