Festival सीजन पर सैलानियों को मिला खास तोहफा, शिमला-कालका रेल मार्ग पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Wednesday, Sep 25, 2019 - 10:34 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): फैस्टिवल सीजन के दौरान आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद को देखते हुए शिमला-कालका रेलमार्ग पर रेलवे प्रबंधन ने स्पेशल ट्रेन (एन.जी. ट्रेन नंबर 52459/60) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 27 सितम्बर से शुरू होगी और 30 अक्तूबर तक चलेगी। यह ट्रेन कालका से सुबह 5.25 बजे चलेगी, जबकि शिमला से यह ट्रेन शाम 5.25 बजे कालका के लिए रवाना होगी। इस ट्र्रेन के साथ 6 डिब्बे लगाए जाएंगे जिनमें 104 सीटें होंगी।

इसको लेकर उत्तर रेलवे की ओर से सभी रेलवे स्टेशनों को जानकारी भेज दी गई है। स्पेशल ट्रेन का किराया एक्जीक्यूटिव क्लास का होगा। 640 रुपए का टिकट ऑनलाइन या बुकिग काउंटर से लिया जा सकेगा। नवरात्र से लेकर दिवाली तक सैलानियों को शिमला पहुंचने के लिए विशेष ट्रेन शुरू की गई है। हालांकि सामान्य ट्रेन में शिमला से कालका का किराया 50 रुपए तो इस ट्रेन में विशेष डिब्बों का किराया 260 रुपए प्रति सीट लिया जाएगा। नई ट्रेन में सैलानियों को एक्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा दी गई है।


 

Ekta