Himachal: दिवाली पर आज से शुरू होगा HRTC की स्पैशल बसों का संचालन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 10:04 AM (IST)
शिमला (राजेश): दिवाली पर बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचलियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपने घरों तक पहुंचाने के लिए एचआरटीसी आज यानी मंगलवार से स्पैशल बसों का संचालन शुरू करेगा। निगम दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी, नालागढ़ व राजधानी शिमला से प्रदेश के सभी जिलों में स्पैशल बसें चला रहा है। ये बसें मौजूदा रूट पर चल रहीं बसों के अतिरिक्त होंगी। ये बसें बस अड्डों पर खड़ी हैं और जैसे ही रूट के हिसाब से बसों में सवारियां बैठेंगी तो ये रूट पर रवाना हो जाएंगी।
यदि बस अड्डों पर संबंधित जिले के लिए सवारियों की संख्या अधिक होगी तो निगम प्रबंधन अतिरिक्त बस भी रूट पर भेजेगा। निगम प्रबंधन ने दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी व नालागढ़ सहित प्रदेशभर के बस अड्डों पर इंस्पैक्टरों की नियुक्ति की है, जो बसें सुनिश्चित करेंगे। दीपावली पर घरों के लिए लौटने वाले लोगों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ से 29 व बद्दी से स्पैशल बसें संचालित की जाएंगी, जबकि बुधवार को निगम प्रबंधन द्वारा चंडीगढ़, दिल्ली व बद्दी से 116 स्पैशल बसों को चलाया जाएगा।
दिवाली के बाद वापसी में 3 व 4 नवम्बर तक चलेंगी स्पैशल बसें
दिवाली के बाद लोगों को वापस उनके जिलों व दिल्ली, चंडीगढ़ के लिए स्पैशल बसें चलाएगा। ये बसें निगम 3 व 4 नवम्बर तक चलाएगा। सभी जिलों के बस अड्डों से वापसी के लिए बसों का प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा।
क्या कहते हैं प्रबंध निदेशक
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि निगम मंगलवार से दिवाली पर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए स्पैशल बसें चला रहा है। निगम 155 से अधिक बसें 2 दिनों में चलाएगा। वहीं बस अड्डों पर बसों की डिमांड बढ़ती है तो अतिरिक्त बसें विभिन्न रूटों पर भेजी जाएंगी। इसके लिए सभी डीएम व आरएम को बसों की उपलब्धता करवाने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here