साऊथ एक्टर अखिल अक्किनेनी पहुंचे मनाली, तेलगु फिल्म एजैंट की करेंगे शूटिंग
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 11:20 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में जहां पर्यटकों का आना शुरू हैं वहीं फिल्मी स्टारों की आवाजाही भी जारी है। शूटिंग के लिए साऊथ फिल्म के सुपरस्टार हीरो अखिल अक्किनेनी भी मनाली पहुंच चुके हैं। अखिल अक्किनेनी यहां पर तेलगु फिल्म एजैंट की शूटिंग करेंगे। बता दें कि अखिल अक्किनेनी के पिता नागार्जुन व माता अमला अक्किनेनी हैं। इन्हे साऊथ फिल्म के 2 अवार्ड मिल चुके हैं। यह तेलगु वॉरियर्स क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। तेलुग फिल्म एजैंट के लिए प्रसिद्ध साऊथ फिल्म के निर्देशक सुरेंद्र रेडी, डीओपी आलम विजय व फाइट मास्टर रसूल एल्लोरे भी मनाली पहुंच चुके हैं। अब आगामी दो सप्ताह तक यह यूनिट नग्गर, मनाली व सोलंगनाला की बर्फीली वादियों में फिल्म की शूटिंग करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here