सोर्स सैग्रीगेशन के तहत कूड़ा नहीं देने पर अब उपभोक्ताओं का कटेगा चालान

Thursday, Nov 28, 2019 - 09:32 AM (IST)

शिमला (वंदना): सोर्स सैग्रीगेशन व्यवस्था को शिमला में सख्ती से लागू करने के लिए अब नगर निगम गंभीर हो गया है इसके तहत अब आम जनता को रोजाना अपने घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग ही देना होगा, ऐसा नहीं करने पर नगर निगम डोर-टू-डोर जाकर लोगों का चालान काटने जा रहा है। वीरवार से नगर निगम के सैनेटरी इंस्पैक्टर और को-आर्डीनेटर फील्ड में उतरकर लोगों के घर जाएंगे इसके दौरान इसकी जांच की जाएगी कि लोग गीला व सूखा कचरा अलग-अलग दे रहे या नहीं इसके अलावा यदि उपभोक्ता गीला व सूखा कचरा अलग-अलग दे रहे और यदि नगर निगम के गारबेज कलैक्टर कूड़े को अलग-अलग की बजाए एक साथ इकट्ठा कर रहा है तो एम.सी. गारबेज कलैक्टरों को नोटिस जारी करेगा।

एम.सी. ने केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के मध्यनजर यह फरमान जारी किए हैं। बुधवार को सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने अहम बैठक बुलाई थी इसमें सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत नोडल अधिकारियों को रोजाना फील्ड से रिपोर्ट देनी होगी। 4 जनवरी, 2020 से केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है इसके लिए नगर निगम तैयारियों में जुट गया है।

kirti