HImachal: 233 परीक्षा केंद्रों में सितम्बर में होंगी एसओएस की परीक्षाएं, इतने परीक्षार्थी लेंगे भाग
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 05:56 PM (IST)
धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सितम्बर महीने में आयोजित की जाने वाली एसओएस 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए 233 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। तीनों ही कक्षाओं में 25 हजार के करीब परीक्षार्थी बैठेंगे। शिक्षा बोर्ड ने केंद्र समन्वयकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र में लगाए गए सीसीटीवी की ऑनलाइन कनैक्टीविटी बोर्ड मुख्यालय से निर्बाध रूप से बनी रहे।
परीक्षा का समय 8:45 से 12:00 तक रहेगा। राज्य मुक्त विद्यालय की 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की सितम्बर में आयोजित होने वाली परीक्षाएं 17 सितम्बर से शुरू होंगी, जबकि समापन 30 सितम्बर को होगा। 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की पूर्ण विषय री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमैंट, विशेष अंक सुधार परीक्षा 17 सितम्बर से शुरू होकर 30 सितम्बर को खत्म होगी। वहीं 12वीं में फुल विषय, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, इंप्रवूमैंट, स्पैशल इंप्रूवमैंट, डायरैक्ट साइंस स्ट्रीम एग्जाम 17 सितम्बर से शुरू होकर 5 अक्तूबर को खत्म होंगे।
उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड नियमानुसार निर्धारित परीक्षा केंद्र शुल्क/कम परीक्षार्थी शुल्क देय होगा। जिन परीक्षा केंद्रों ने परीक्षा केंद्र सृजन शुल्क जमा नहीं करवाया है, वे परीक्षा केंद्र अधिसूचना के पश्चात 15 दिनों के भीतर केंद्र सृजन शुल्क बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here