गजब : एग्जाम कोई दे गया और ज्वाइनिंग देने पहुंचा कोई और

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 09:51 PM (IST)

हिमालयन फोरैस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट में आया जालसाजी का मामला, छोटा शिमला पुलिस थाना में दर्ज हुआ मामला
शिमला (संतोष):
जहां एक ओर डाक विभाग में लगातार फर्जी दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं अब जिला शिमला के एक इंस्टीच्यूट में ज्वाइनिंग देने ऐसा शख्स पहुंच गया, जो परीक्षा में नहीं बैठा था अपितु उसकी जगह परीक्षा कोई और दे गया है, ऐसे में मल्टी टास्टिंक स्टाफ भर्ती के फर्जीवाड़े का अंदेशा प्रबल नजर आ रहा है। इस आशय को लेकर हिमालयन फोरैस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट की ओर से छोटा थाना शिमला में मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार जहां राजधानी में पिछले ही दिनों डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का मामला सामने आया था, वहीं अब हिमालयन फोरैस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट में भी ऐसा ही मामला पेश आया है। इंस्टीच्यूट की ओर से दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिस उम्मीदवार का चयन हुआ था, उसकी लिखित परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 

इंस्टीच्यूट की ओर से पाया गया है कि जिस व्यक्ति का चयन हुआ, वह एग्जाम देने ही नहीं आया था अपितु उसकी जगह किसी और ने एग्जाम दिया था। ऐसे में हिमालयन फोरैस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ छोटा शिमला पुलिस थाना में भादंसं 419, 420, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हिमालयन फोरैस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट के निदेशक डाॅ. संदीप शर्मा का कहना है कि उन्हें एक उम्मीदवार के फोटो और फिंगर प्रिंट को लेकर संदेह है और प्रतीत होता है कि परीक्षा किसी और ने दी, जबकि ज्वाइनिंनग देने के लिए अब कोई और ही व्यक्ति आया है। इसलिए उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित कर मामला दर्ज करवाया है। 

एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जांच व वैज्ञानिक आधार पर ही ज्ञात हो पाएगा कि दोषी कौन है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज, फिंगर प्रिंट आदि सभी की गहनता से जांच की जाएगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News