Himachal: शहीद की बहन की शादी में ''भाई'' बनकर पहुंचे जवान, आराधना काे दी जिंदगी की सबसे यादगार विदाई
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:28 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): जिला सिरमौर में एक शहीद की बहन की शादी में सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों ने एक भाई की जिम्मेदारी निभाते हुए अपना फर्ज निभाया। अब यह शादी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोर रही है, साथ ही हर कोई फौजियों की प्रशंसा कर रहा है। दरअसल आराधना (पूजा) की शादी का समारोह चल रहा था। सभी उसके पास थे, लेकिन एक भाई की कमी थी। फिर क्या था, शहीद के साथी फौजी जवान और पूर्व सैनिकों ने शादी समारोह में पहुंचकर आराधना को जिंदगी की सबसे यादगार विदाई दी। आराधना आंजभोज के भरली गांव के शहीद आशीष कुमार की बहन है। भरली गांव में हुए इस शादी समारोह में शहीद की रेजिमैंट के सैनिक और पांवटा और शिलाई के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान फौजियों ने आराधना की शादी में भाई के सभी फर्ज निभाए और दुल्हन को मंडप तक ले गए।
2024 को 'ऑप्रेशन अलर्ट' के दौरान दिया था सर्वोच्च बलिदान
गौरतलब है कि शहीद आशीष कुमार 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे, जिन्होंने 27 अगस्त, 2024 को “ऑप्रेशन अलर्ट” के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था। अब शहीद आशीष की बहन के शादी समारोह के अवसर पर उनकी रेजिमैंट से आए फौजियों और भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई के सदस्यों ने परिवार को यह एहसास दिलाया कि सेना का रिश्ता केवल सेवा काल तक सीमित नहीं रहता। इस मौके पर सैनिकों ने दुल्हन को बैंक में जमा (एफडी) के रूप में शगुन भेंट किया, जबकि भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शगुन और स्मृति चिन्ह भेंट कर परिवार के साथ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दुल्हन ने नम आंखों से यह सम्मान स्वीकार किया और सभी का आशीर्वाद लिया। शादी समारोह के बाद फौजियों और भूतपूर्व सैनिकों ने दुल्हन को उसके ससुराल तक छोड़कर भाई का फर्ज निभाया।
ये फौजी भाई रहे मौजूद
समारोह में ग्रेनेडियर रैजिमैंट से हवलदार राकेश कुमार, नायक रामपाल सिंह, नायक मनीष कुमार, ग्रेनेडियर अभिषेक, ग्रेनेडियर आयुष कुमार, क्षेत्र से सेवारत मेजर अनुप तोमर व पैराट्रूपर नदिश कुमार और भूतपूर्व सैनिक संगठन से अध्यक्ष सूबेदार मेजर करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश चौहान, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सलाहकार हाकम सिंह, सुरेश कुमार देवा, नेत्र सिंह, मामराज सिंह, पृथ्वी सिंह, दिनेश कुमार, नरेंद्र ठुंडू, देवेंद्र नेगी व सोहन सिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।