देश की रक्षा करते हिमाचल के सपूत ने पिया शहादत का जाम, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:15 PM (IST)

बिलासपुर (अंजलि): तिब्बत बॉर्डर पर देश की सरहद की रक्षा करते हुए शहीद हुए बिलासपुर के आईटीबीपी जवान सुनील कुमार का अंतिम संस्कार मोक्ष धाम सलापड़ पुल के पास सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सदर विधायक सुभाष ठाकुर के साथ जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रामेश्वर दास, एसएचओ बरमाणा यशवंत ठाकुर, धौणकोठी पटवारी पवन कुमार, सीएआईएसएफ कोलडैम और आईटीबीपी के अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि नैहर हरनोड़ा का बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है। गौर हो कि 24 जुलाई को आईटीबीपी जवान सुनील कुमार पुत्र गरजा राम निवासी गांव नैहर डाकघर हरनोड़ा तहसील सदर जिला बिलासपुर ने अरुणाचल प्रदेश के पासोपानी स्थित आईटीबीपी सैन्य कैंप में देश की सरहद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
PunjabKesari

सुनील कुमार अप्पर दिबांग वैली में ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान सुनील कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई तथा उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर बीते मंगलवार रात 10 बजे जवानों द्वारा उनके घर नैहर पहुंचाया गया तथा बुधवार को सलापड़ पुल के पास सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान आईटीबीपी के जवानों ने अपने शहीद साथी को हवाई फायर कर सलामी दी और अंतिम संस्कार से पहले राष्ट्रीय झंडा शहीद के घरवालों को दिया। इस दौरान सदर विधानसभा के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नैहर हरनोड़ा का बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है। देश के लिए उनके द्वारा दी गई सेवाएं हमेशा स्मरणीय रहेंगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News