कसौली के गेस्ट हाउस में सैनिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:06 AM (IST)

सोलन: सोलन जिला में कसौली के समीप गड़खल में स्थित गेस्ट हाउस में एक सैनिक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां सैनिक कमरा लेकर ठहरा हुआ था। हेमन्त 16 अक्टूबर तक मिलिट्री अस्पताल चंडीमंदिर में इलाज के लिए भर्ती था। उसके बाद शुक्रवार 18 अक्टूबर को ही उसने गेस्ट हाउस में कमरा लिया। गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के अनुसार सैनिक ने आत्महत्या करने से पूर्व सुबह 8 बजे कहा कि उसे 10 बजे खाना दिया जाए, लेकिन जब खाना देने के लिए वह कमरे में गए तो वह दरवाजा नहीं खोल रहा था। उसके बाद दस बजे फिर प्रयास किया गया, लेकिन फिर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद 12 बजे तक इंतज़ार करने के बाद स्थानीय व्यक्तियों के सामने कमरा खोला गया। 

कर्मचारी कमरे के अंदर की हालत देखकर हैरान रह गए। सैनिक का शव फंदे पर लटका पाया गया। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर सैनिक की बटालियन और परिजनों से संपर्क कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जांच में पाया कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति सैनिक था और सिक्किम में तैनात था, जिसका नाम हेमन्त सिंह कंवर (24) पंजाब के नवांशहर का निवासी था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News