Solan: लाखों की चोरी मामले में एक युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:09 PM (IST)
सोलन (अमित): पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम (26) निवासी कुनिहार के तौर पर हुई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि धनकुमारी निवासी रामपुर जिला शिमला ने थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने भाई की एमआरआई करवाने के लिए अपने घर रामपुर (शिमला) से अन्य परिजनों के साथ सोलन आई थी। उन्होंने अपने भाई को कोटलानाला स्थित अस्पताल में छोड़ा तथा वे लोग करीब 6 बजे शाम को सोलन अस्पताल की ओर अपनी गाड़ी में सवार होकर जाने लगे। इसी दौरान एक युवक ने गाड़ी को रोकते हुए कहा कि उसे सोलन अस्पताल तक जाना है।
इस पर उस युवक को उन्होंने अस्पताल पार्किंग तक गाड़ी में बिठाया परन्तु युवक उतरते समय उनका पर्स चुराकर ले गया। पर्स में सोने, चांदी के गहने तथा 5 हजार रुपए थे। चोरी किए गए सामान की कीमत 2,55,000 रुपए थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और वारदात में संलिप्त आरोपी शुभम को तार फैक्टरी सपरून से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से चुराए गए गहने व सामान भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।