Solan: स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी आग, 10 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:51 AM (IST)

सोलन (ब्यूरो): कायलर में एक स्पेयर पार्ट की दुकान में सोमवार देर शाम आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। अग्निशमन विभाग ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को साथ लगती दुकानों में फैलने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार कायलर स्थित फ्रैंडली मोटर्स में दुकान बंद करने के बाद अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों को इसकी भनक तब लगी जब शटर से बाहर धुआं निकलते देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक चेतन शर्मा व फायर ब्रिगेड को दी।

लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर आग  बुझाने का प्रयास किया व इसके अंदर खड़ी गाड़ी व अन्य सामान को बाहर किया लेकिन आग ज्यादा भड़क चुकी थी। अग्निशमन अधिकारी कमलजीत ने बताया कि दुकान में पड़े इंजन ऑयल, मशीनों व अन्य स्पेयर पार्ट ने आग पकड़ ली थी, जिसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि आग से करीब 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। फ्रैंडली मोटर्स के मालिक चेतन शर्मा ने बताया कि शाम को वह दुकान अच्छी तरह बंद करके घर चले गए थे। घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उन्हें फोन आ गया कि दुकान में आग लगी है। वह वापस आए तो देखा कि दुकान का अधिकतर सामान जल चुका था। चेतन शर्मा ने बताया कि मशीने, स्पेयर पार्ट, ऑयल जलने से उन्हें करीब 18 लाख का नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News