सोलन का निजी स्कूल बना General Store, बिना रसीद परिजनों को बेचा जा रहा सामान

Friday, Mar 08, 2019 - 01:53 PM (IST)

सोलन (चिनमय): हिमाचल में निजी स्कूल लगातार मनमानी कर रहे हैं। वह शिक्षा कम और व्यवसाय में ज्यादा रूची रखते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण सोलन के राजगढ़ रोड पर देखने को मिला। जहां स्कूल प्रबंधन परिजनों को विशेष दुकान से किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए दवाब बना रहा है। जिस पर अभिभावकों ने स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी लाचारी जाहिर की। उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन लगातार उनके बच्चों को अच्छा भविष्य देने की एवज में उनका आर्थिक रूप से शोषण कर रहा है। साथ ही उनकी बात न मानने पर बच्चों का भविष्य खराब करने की धमकी दे रहा है। जिस पर वह चाहते है कि प्रदेश सरकार ऐसे स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई हो।

अभिभावकों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सोलन का निजी स्कूल जो आदर्श विद्यालय कहलाता है लेकिन अब वह केवल जर्नल स्टोर बन कर रहा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन उन्हें विशेष दुकान से ही किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए दवाब बना रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदार जबरन न चाहते हुए भी उन्हें किताबों और कोपियों का सेट दे रहा है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक रूप से नुक्सान हो रहा है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि स्कूल से भी उन्हें सामान बेचा जा रहा है लेकिन उन्हें उसकी रसीद मांगने पर भी कोई रसीद नहीं दी जा रही है, जो सरासर गलत है।

Ekta