Solan: पुलिस ने ओवर स्पीड पर 49 से अधिक वाहनों के किए चालान
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:09 PM (IST)
सोलन, (अमित): नए वर्ष व हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों का आना-जाना हिमाचल में बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि नैशनल हाईवे पर पर्यटक वाहनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। जगह-जगह पर ओवर स्पीड वाहनों की जांच की जा रही है और ऐसी गाड़ियों के चालान भी किया जा रहे हैं जिनकी स्पीड 70 से ज्यादा है।
पुलिस ने शहर के बाईपास में स्पीडोमीटर लगाकर करीब 49 वाहन चालकों के चालान किए। इसके अलाव शराब पीकर वाहन चलाने पर 8, आइडल पार्किंग के 48, बिना हैल्मेट के 43, बिना लाइसैंस के 5, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 4, बिना सीट बैल्ट के 16 व ओवरलोडिंग के 3 चालान किए गए।
इसके अलावा अलग-अलग नियमों की उल्लंघना करने वाले 32 चालकों के चालान किए गए। पुलिस का मानना है कि तेज गति से वाहन चलाना सड़क हादसों का एक बड़ा कारण है। 31 तारीख तक सोलन जिले के तहत पड़ने वाले नैशनल हाईवे-5 को 5 सैक्टर में बांट कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्रिसमस के दौरान भी यहां पर 50 हजार से ज्यादा पर्यटक आए थे और अब इनकी संख्या और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए यहां पर गश्त भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा हाईवे पर सी.सी.टी.वी. कैमरे के माध्यम से भी वाहनों पर नजर रखी जा रही है। हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में पुलिस ने 5 दिनों के लिए विशेष नाकाबंदी की है।
डी.एस.पी. सोलन अनिल धौलटा ने कहा कि नैशनल हाईवे पर ज्यादा तेज गति से वाहन चलाने के कारण अक्सर सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में पर्यटक वाहनों की स्पीड को देखने के लिए जगह-जगह पर पुलिस नाके लगा रही है जिस वाहन की स्पीड 70 से ज्यादा पाई जा रही है उसका चालान किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है और क्यू.आर.टी. को भी तैनात किया है। सड़क किनारे किसी को भी शराब का सेवन नहीं करने दिया जाएगा न ही हुड़दंग मचाने दिया जाएगा।