Solan: 27 दवाओं के सैंपल फेल, 20 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 10:22 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): राज्य ड्रग विभाग ने 20 दवा उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने दवाओं के 27 सैंपल फेल होने पर यह कार्रवाई की है। मजेदार बात यह है कि 3 दवा उद्यागों के 3-3 और एक दवा उद्योग के 2 सैंपल फेल हुए हैं। इनमें 2 दवा उद्योग ऐसे हैं जिनकी दवाओं के इससे पूर्व भी सैंपल फेल हुए हैं। जिन दवा उद्यागों के एक से अधिक सैंपल फेल हुए हैं उनमें मार्टिन ब्राऊन बायो साइंज मल्कूमाजरा बद्दी की दवाओं के 3 सैंपल फेल हुए हैं। इस उद्योग के जुलाई व सितम्बर माह में भी दवाओं के 3 सैंपल फेल हुए थे। ओरिजन फार्मा कालाअम्ब जिला सिरमौर के भी दवाओं के 3 सैंपल फेल हुए हैं। इनोवा कैपटैब लिमिटेड झाड़माजरी के भी इस बार दवाओं के 3 सैंपल फेल हुए हैं। स्कॉट इडिल फार्मेसिया झाड़माजरी के इस बार दवाओं के 2 सैंपल फेल हुए हैं। इस उद्योग के सितम्बर माह में भी दवाओं के 2 सैंपल फेल हुए हैं।

यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग विभाग से ली गई सूची में 20 ऐसे फार्मा उद्योगों को चिहिन्त किया गया था जिनकी दवाओं के बार-बार सैंपल फेल हो रहे हैं। इस सूची में 2 नए नाम और शामिल हो गए हैं। जिन 4 उद्योगों के इस बार के ड्रग अलर्ट में एक से अधिक सैंपल फेल हुए हैं उनमें इनोवा कैपटैब लिमिटेड झाड़माजरी व ओरिजन फार्मा कालाअम्ब जिला सिरमौर प्रमुख हैं, जबकि 2 अन्य उद्योगों के जुलाई व सितम्बर में भी सैंपल फेल हुए हैं।

ड्रग विभाग की ओर से जारी नोटिस में इन सभी दवा उद्योगों से जवाब मांगा गया है।
हैरानी की बात यह है कि विभाग की कार्रवाई नोटिस तक ही सीमित रह रही है। इसी का ही परिणाम है कि पिछले 6 महीनों में प्रदेश में दवाओं के 139 सैंपल फेल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि जिन दवा उद्योगों के बार-बार सैंपल फेल हो रहे हैं, उन उद्याेगों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News