दवा कंपनी की लीज डीड को लेकर धोखाधड़ी

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 09:28 PM (IST)

सोलन (अमित): एक शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज किया है। ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि छग्गन लाल जोकि सोलन के गांव रायपुर में दवाई फैक्टरी चलता है, ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अपनी दवाइयों की फैक्टरी लगाने के लिए ओम प्रकाश से 2 बीघा 02 बिस्वा जमीन लीज पर ली थी। वर्ष 2017 में उप पंजीयक कार्यालय सोलन से लीज डीड को तैयार किया गया और अपना कार्य शुरू किया। जमीन की लीज डीड 31 वर्षों के लिए हुई थी, जो वर्ष 2048 तक मान्य थी। हर महीने जमीन के किराए का भुगतान जमीन के मालिक को लगातार देता रहा। परन्तु भूमि के मालिक ओम प्रकाश व आकाश निवासी बद्दी ने अपने को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उपरोक्त लीज डीड को रद्द करवा दिया। जबकि आकाश न तो कंपनी में कार्र्य करता है तथा न ही कंपनी ने आकाश को अधिकृत किया था। पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि जमीन मालिक ओम प्रकाश व आकाश ने आपस में मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षड्यंत्र रचकर उसके साथ छल व धोखाधड़ी की है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News