Himachal: प्रदेश की 32 दवाइयों के सैंपल फेल, जाने क्यों आया पा​किस्तान व चाइना का नाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 06:45 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): पाकिस्तान में बनी ब्यूटी क्रीम और चाइना में बनी लिपस्टिक का सैंपल फेल हो गया है। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। मेड इन पाकिस्तान की 2 अलग-अलग ब्रांड के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें पारा की मात्रा पाई गई है। चाइना में बनी लिपस्टिक का भी सैंपल फेल हो गया है। इसमें भी पारा की मात्रा पाई गई है। यह कॉस्मैटिक्स नियम 2020 (स्टैंडर्ड्ज ऑफ कॉस्मैटिक्स) का उल्लंघन है। यही नहीं, चाइना में बने एक इंजैक्शन का भी सैंपल फेल हुआ है।

सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसान गोरी कॉस्मैटिक्स (प्राइवेट) लिमिटेड मेड इन पाकिस्तान की गोरी डे एंड नाइट ब्यूटी क्रीम का बैच नंबर जीडीएन175, एमएमसी कॉस्मैटिक्स प्राइवेट लिमिटेड मेड इन पाकिस्तान की सैंडल ब्यूटी क्रीम का बैच नंबर 133 ई व यिवन बोलिना कॉस्मैटिक्स को. लिमिटेड, यिवन लिमिटेड, ईटिंग टाऊन, यिवन सिटी जिनहुआ सिटी, झेजिअंग प्रोविंस चाइना का टॉपअप मेट सुपर लाइट लिक्विड लिपस्टिक का बैच नंबर 2027426 का सैंपल फेल हुआ है। ये तीनों सैंपल ड्रग टैस्टिंग लैबोरेटरी तिरुवनंतपुरम द्वारा लिए गए थे। शानडोंग न्यू टाइम फार्मास्यूटिकल कम्पनी लिमिटिड शांडोंग प्राविंस चाइना की एमोक्सीलिन सोडियम एंड क्लावुलनेट पोटाशियम (स्टेराइल) 5:1 का बैच नंबर 4032409004 का सैंपल फेल हुआ है। सीडीएल कोलकाता द्वारा यह सैंपल लिया गया था।

हिमाचल की दवाओं के 32 सैंपल फेल
हिमाचल में बनी दवाओं के 32 सैंपल भी फेल हुए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में दवाओं के कुल 131 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें हिमाचल में बनी दवाओं की संख्या 32 है। इसमें 3-4 उद्योगों के 2 से अधिक दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें हार्ट, शूगर, जोड़ों के दर्द, विटामिन, आयरन, जीवाणु संक्रमण, एलर्जी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, दर्द निवारक, किडनी व एंटीबायोटिक दवाएं हैं। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थापित उद्योगों की 19 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें 2 से 3 उद्योगों के 2 या इससे अधिक दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्थापित फार्मा उद्योगों की दवाओं के 9 सैंपल फेल हुए हैं। इसमें एक ही उद्योग की दवाओं के 3 सैंपल फेल हुए हैं। इसके अलावा कालाअम्ब, जिला ऊना के मैहतपुर, सोलन के चम्बाघाट और परवाणू के एक-एक उद्योग की दवा का सैंपल फेल हुआ है।

ड्रग विभाग ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है और इसे लेकर सभी सम्बन्धित उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सम्बन्धित दवाओं के सैंपल बाजार से रिकॉल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में बन रही दवाओं के पिछले कुछ वर्षों से लगातार सैंपल फेल हो रहे हैं। इससे प्रदेश की छवि को नुक्सान हो रहा है। देश की कुल दवाओं का 40 फीसदी उत्पादन हिमाचल प्रदेश में होता है। प्रदेश का सबसे बड़ा फार्मा हब बीबीएन में है। इस औद्योगिक क्षेत्र की अधिक दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं।

ड्रग विभाग के राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि विभाग ने दवाओं के फेल हो रहे सैंपलों का कड़ा संज्ञान लिया है। जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News